1.
"संता एक बार में जाता है और बार वाले से कहता है मुझे एक जोरदार पैग पिलाओ बार वाला पैग लेकर आता है, संता पैग उठाता है और इसे इसे एक सांस में पी जाता है देता, वह एक और पैग लाने के लिए कहता है इसे भी जल्दी पी के रख देता है!
पांच, छह पैग पीने के बाद बार वाला सोचता है, कि अब वो उसे और शराब नहीं पिलाएगा, बार वाला संता से कहता है, अरे आज क्या बात है? क्या बीवी से झगड़ा हुआ है या कुछ और ?
संता आह भरते हुए कहता है, हाँ झगड़ा हुआ है और झगड़े के बाद मेरी बीवी ने कहा एक महीने तक उससे बात नहीं करनी बार वाले ने कहा, तो इसमें गलत क्या है ?
संता ने कहा, अरे आज बात न करने का आखिरी दिन है!
"संता एक बार में जाता है और बार वाले से कहता है मुझे एक जोरदार पैग पिलाओ बार वाला पैग लेकर आता है, संता पैग उठाता है और इसे इसे एक सांस में पी जाता है देता, वह एक और पैग लाने के लिए कहता है इसे भी जल्दी पी के रख देता है!
पांच, छह पैग पीने के बाद बार वाला सोचता है, कि अब वो उसे और शराब नहीं पिलाएगा, बार वाला संता से कहता है, अरे आज क्या बात है? क्या बीवी से झगड़ा हुआ है या कुछ और ?
संता आह भरते हुए कहता है, हाँ झगड़ा हुआ है और झगड़े के बाद मेरी बीवी ने कहा एक महीने तक उससे बात नहीं करनी बार वाले ने कहा, तो इसमें गलत क्या है ?
संता ने कहा, अरे आज बात न करने का आखिरी दिन है!
2.
"बंता शराबी एक बार में गया । वहां जाकर उसने बार में मौजूद सभी लोगों, जिनमें बार मालिक भी शामिल था, के लिए अपनी तरफ से एक-एक पैग व्हिस्की का ऑर्डर दिया।
– आज सभी लोग मेरी तरफ से पियो । बंता ने झूमते हुए घोषणा की।
आधे घण्टे बाद बंता ने फिर से सभी लोगों के लिए एक-एक पैग व्हिस्की का ऑर्डर दिया। बार मालिक को भी एक पैग और मिला।
फिर तो हर आधे घण्टे बाद यही क्रम चलने लगा। पांचवें पैग के बाद बार मालिक को चिंता होने लगी। उसने बंता को एक तरफ बुलाकर कहा – भाईसाहब, आपका अभी तक का बिल तीन हजार चार सौ रुपये हो गया है ।
– बिल ? कैसा बिल ? मेरे पास तो फूटी कौड़ी भी नहीं है। बंता ने जेबें उल्टी करके दिखाते हुए कहा।
अब तो बार मालिक का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उसने लात घूंसों से बंता की जमकर पिटाई की और आखिर में बार के कर्मचारियों से कहकर बाहर गंदे नाले में फिंकवा दिया ।
अगले दिन शाम को बार अभी खुला ही था कि बंता अंदर आया और बोला – एक पैग व्हिस्की मेरे लिए और एक-एक यहां मौजूद सभी लोगों के लिए मेरी तरफ से …… ।
फिर बार मालिक की तरफ उंगली करके बोला – सिर्फ तुमको छोड़कर …. । तुम चार पैग के बाद बहक जाते हो ……"
"बंता शराबी एक बार में गया । वहां जाकर उसने बार में मौजूद सभी लोगों, जिनमें बार मालिक भी शामिल था, के लिए अपनी तरफ से एक-एक पैग व्हिस्की का ऑर्डर दिया।
– आज सभी लोग मेरी तरफ से पियो । बंता ने झूमते हुए घोषणा की।
आधे घण्टे बाद बंता ने फिर से सभी लोगों के लिए एक-एक पैग व्हिस्की का ऑर्डर दिया। बार मालिक को भी एक पैग और मिला।
फिर तो हर आधे घण्टे बाद यही क्रम चलने लगा। पांचवें पैग के बाद बार मालिक को चिंता होने लगी। उसने बंता को एक तरफ बुलाकर कहा – भाईसाहब, आपका अभी तक का बिल तीन हजार चार सौ रुपये हो गया है ।
– बिल ? कैसा बिल ? मेरे पास तो फूटी कौड़ी भी नहीं है। बंता ने जेबें उल्टी करके दिखाते हुए कहा।
अब तो बार मालिक का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उसने लात घूंसों से बंता की जमकर पिटाई की और आखिर में बार के कर्मचारियों से कहकर बाहर गंदे नाले में फिंकवा दिया ।
अगले दिन शाम को बार अभी खुला ही था कि बंता अंदर आया और बोला – एक पैग व्हिस्की मेरे लिए और एक-एक यहां मौजूद सभी लोगों के लिए मेरी तरफ से …… ।
फिर बार मालिक की तरफ उंगली करके बोला – सिर्फ तुमको छोड़कर …. । तुम चार पैग के बाद बहक जाते हो ……"
3.
"पिता (पुत्र से): कल से तुम्हारे एग्जाम शुरू हैं। तुमने कुछ तैयारी की है या नहीं।
पुत्र (पिता से): हां, नया पैन खरीद लिया है, कपड़े प्रेस कर लिए हैं सिर्फ जूतों को पॉलिश करनी बाकी है।
"पिता (पुत्र से): कल से तुम्हारे एग्जाम शुरू हैं। तुमने कुछ तैयारी की है या नहीं।
पुत्र (पिता से): हां, नया पैन खरीद लिया है, कपड़े प्रेस कर लिए हैं सिर्फ जूतों को पॉलिश करनी बाकी है।
4.
"पति ने पत्नी को एसएमएस किया,
'हाई, व्हाट आर यू डूइंग डर्लिग?
पत्नी-आई एम डाईंग!
पति खुशी से उछल पड़ा लेकिन अपनी खुशी दबाते हुए.
स्वीट हार्ट, मैं तुम्हारे बिना नहीं जी सकता.
पत्नी- बेवकूफ, मैं अपने बाल डाई कर रही हूं।
पति-ब्लडी ईंगलिश लैंग्वेज!"
"पति ने पत्नी को एसएमएस किया,
'हाई, व्हाट आर यू डूइंग डर्लिग?
पत्नी-आई एम डाईंग!
पति खुशी से उछल पड़ा लेकिन अपनी खुशी दबाते हुए.
स्वीट हार्ट, मैं तुम्हारे बिना नहीं जी सकता.
पत्नी- बेवकूफ, मैं अपने बाल डाई कर रही हूं।
पति-ब्लडी ईंगलिश लैंग्वेज!"
5.
"चोर - जज साहब मुझे रिहा कर दीजिए … !
जज - क्यों… क्या यह तुम्हारी पहली चोरी है ?
चोर - नहीं साहब, मैं तो अक्सर ही चोरी करता और जेल जाता रहता हूँ पर मेरे वकील साहब का यह पहला मुकदमा है … !
"चोर - जज साहब मुझे रिहा कर दीजिए … !
जज - क्यों… क्या यह तुम्हारी पहली चोरी है ?
चोर - नहीं साहब, मैं तो अक्सर ही चोरी करता और जेल जाता रहता हूँ पर मेरे वकील साहब का यह पहला मुकदमा है … !
6.
गीता-दुनिया में कैसे- कैसे ४२० लोग भरे पडे है
रिता-क्यों क्या हुआ |
गीता- आज सवेरे दूधवाली मुझे खोटी अठन्नी दे गयी |
रिता- कहा है वह अठन्नी |
गीता -वह तो मेने सब्जीवालें को देकर सब्जी खरीद ली |
गीता-दुनिया में कैसे- कैसे ४२० लोग भरे पडे है
रिता-क्यों क्या हुआ |
गीता- आज सवेरे दूधवाली मुझे खोटी अठन्नी दे गयी |
रिता- कहा है वह अठन्नी |
गीता -वह तो मेने सब्जीवालें को देकर सब्जी खरीद ली |
7.
एक लड़की से उसकी शादी के बाद, पहली बार उसकी सहेली मिलने आती है।
वो आपस में बातें कर रही होती हैं तो लड़की उसे बताती है।
लड़की: मुझे अपने पति पर शक है कि वो रोज़ बाहर किसी लड़की से मिलते हैं।
सहेली हैरानी से बोली, "ओह्ह अब तुम क्या करोगी?"
लड़की : आज ही उनके पीछे अपने दोनों बॉयफ्रेंड्स को लगाती हूँ।
एक लड़की से उसकी शादी के बाद, पहली बार उसकी सहेली मिलने आती है।
वो आपस में बातें कर रही होती हैं तो लड़की उसे बताती है।
लड़की: मुझे अपने पति पर शक है कि वो रोज़ बाहर किसी लड़की से मिलते हैं।
सहेली हैरानी से बोली, "ओह्ह अब तुम क्या करोगी?"
लड़की : आज ही उनके पीछे अपने दोनों बॉयफ्रेंड्स को लगाती हूँ।
8.
"इसीलिए वह अपनी पत्नी को इसके बारे नहीं बताता क्योंकि उसे लगता है कि यह जानकार उसकी पत्नी को ईर्ष्या होगी!
अगली रात आदमी और उसकी पत्नी एक साथ एक होटल में जा रहा होता है तो उसकी नज़र सीट के नीचे पड़ी हुई चप्पल पर पड़ती है, जिसे वह अपनी पत्नी कि नज़रों से बचा कर खिड़की से बहार फ़ेंक देता है!
तभी जब वह होटल कि पार्किंग में पहुँचते हैं, तो वह देखता है की उसकी पत्नी सीट के नीचे कुछ ढूंढ़ रही होती है!
वह उससे पूछता है, "क्या हुआ क्या तुम्हारा कुछ सामान खो गया है!"
पत्नी जवाब देती है, "क्या तुमने मेरी दूसरी चप्पल देखी है!"
"इसीलिए वह अपनी पत्नी को इसके बारे नहीं बताता क्योंकि उसे लगता है कि यह जानकार उसकी पत्नी को ईर्ष्या होगी!
अगली रात आदमी और उसकी पत्नी एक साथ एक होटल में जा रहा होता है तो उसकी नज़र सीट के नीचे पड़ी हुई चप्पल पर पड़ती है, जिसे वह अपनी पत्नी कि नज़रों से बचा कर खिड़की से बहार फ़ेंक देता है!
तभी जब वह होटल कि पार्किंग में पहुँचते हैं, तो वह देखता है की उसकी पत्नी सीट के नीचे कुछ ढूंढ़ रही होती है!
वह उससे पूछता है, "क्या हुआ क्या तुम्हारा कुछ सामान खो गया है!"
पत्नी जवाब देती है, "क्या तुमने मेरी दूसरी चप्पल देखी है!"
9.
"जीतो अपनी सहेली प्रीतो से शिकायत करती है कि...
उसने मुझे कहा था कि जो तमने कहा था वो बात मैंने तुमसे कही वो उससे मत कहना
प्रीतो ने जवाब दिया कि मैंने उससे कहा कि तुम्हें वो न कहे जो मैं उससे कह रही हूँ
जीतो ने फिर कहा ठीक है उससे मत कहना कि मैंने तुमसे कहा जो उसने मुझ से कहा था!
"जीतो अपनी सहेली प्रीतो से शिकायत करती है कि...
उसने मुझे कहा था कि जो तमने कहा था वो बात मैंने तुमसे कही वो उससे मत कहना
प्रीतो ने जवाब दिया कि मैंने उससे कहा कि तुम्हें वो न कहे जो मैं उससे कह रही हूँ
जीतो ने फिर कहा ठीक है उससे मत कहना कि मैंने तुमसे कहा जो उसने मुझ से कहा था!
10.
"आज कल के बच्चे भी बड़े सयाने (समझदार) होते हैं!
मैडम: एक दफा का ज़िक्र था अकबर बादशाह अपने बिस्तर पर लेटा था कि...
(एक लड़का उनके बीच में आ जाता है)
बच्चा: मिस, राहुल मेरे लंच बॉक्स को खोल रहा है!
मैडम: राहुल, मैं थप्पड़ मार दूंगी, बैठ जाओ!
मैडम: अच्छा बच्चों मैं कहा थी?
बच्चे: अकबर के बिस्तर पर!
"आज कल के बच्चे भी बड़े सयाने (समझदार) होते हैं!
मैडम: एक दफा का ज़िक्र था अकबर बादशाह अपने बिस्तर पर लेटा था कि...
(एक लड़का उनके बीच में आ जाता है)
बच्चा: मिस, राहुल मेरे लंच बॉक्स को खोल रहा है!
मैडम: राहुल, मैं थप्पड़ मार दूंगी, बैठ जाओ!
मैडम: अच्छा बच्चों मैं कहा थी?
बच्चे: अकबर के बिस्तर पर!
11.
आप की यही बात हमको बेकरार करती है,
आप मान की बात दिल मे चुपके क्यो रखते हो.
मूज़े पता हे की आपको हमसे ही प्यार है तो,
आप हमसे प्यार का इज़हार क्यो नही करते हो.
आप की यही बात हमको बेकरार करती है,
आप मान की बात दिल मे चुपके क्यो रखते हो.
मूज़े पता हे की आपको हमसे ही प्यार है तो,
आप हमसे प्यार का इज़हार क्यो नही करते हो.
12.
"पति (पत्नी से)- अरे, सुनती हो, डाक्टरो ंका कहना है कि अधिक बोलने से उम्र काफी कम हो जाती है।
पत्नी (मुस्कुराकर)- अब तो तुमको विश्वास हो गया ना कि मेरी उम्र पैंतालीस से घटकर पच्चीस कैसे हो गयी।
"पति (पत्नी से)- अरे, सुनती हो, डाक्टरो ंका कहना है कि अधिक बोलने से उम्र काफी कम हो जाती है।
पत्नी (मुस्कुराकर)- अब तो तुमको विश्वास हो गया ना कि मेरी उम्र पैंतालीस से घटकर पच्चीस कैसे हो गयी।
13.
रजनीकांत को नर्सरी में करप्शन पर एक लेख लिखने को कहा गया पर वह यह लेख लिखकर कहीं भूल गए जिसे बाद में अन्ना टीम नेजनलोकपाल बिल के रूप में इस्तेमाल कर लिया
रजनीकांत को नर्सरी में करप्शन पर एक लेख लिखने को कहा गया पर वह यह लेख लिखकर कहीं भूल गए जिसे बाद में अन्ना टीम नेजनलोकपाल बिल के रूप में इस्तेमाल कर लिया
14.
लड़का– सर, मैं आपकी बेटी से 15 साल से प्यार
करता हूँ.
लड़की का पिता- तो अब क्या चाहते हो ?
लड़का- शादी.
लड़की का पिता- थैंक गॉड, मैंने सोचा शायद तुम
पेंशन चाहते हो … !
लड़का– सर, मैं आपकी बेटी से 15 साल से प्यार
करता हूँ.
लड़की का पिता- तो अब क्या चाहते हो ?
लड़का- शादी.
लड़की का पिता- थैंक गॉड, मैंने सोचा शायद तुम
पेंशन चाहते हो … !
15.
अकबर (बीरबल से…):
वादा कर बीरबल कि तेरी शादी होगी तो।
तेरी बीवी को kiss मैं करूँगा पहले ।.
बीरबल:
बिलकुल हुजुर पर मेरी भी एक शर्त है ।
अकबर:
क्या शर्त है ।
बीरबल:
मैं शादी आपकी बहन से करूँगा .।।
अकबर आज तक होश में नहीं आया
अकबर (बीरबल से…):
वादा कर बीरबल कि तेरी शादी होगी तो।
तेरी बीवी को kiss मैं करूँगा पहले ।.
बीरबल:
बिलकुल हुजुर पर मेरी भी एक शर्त है ।
अकबर:
क्या शर्त है ।
बीरबल:
मैं शादी आपकी बहन से करूँगा .।।
अकबर आज तक होश में नहीं आया
16.
"एक शराबी सड़क के किनारे बहुत ज्यादा पीने के कारण लगभग बेसुध सा पड़ा हुआ था.
एक भले आदमी ने उसके पास आकर पूछा – “आखिर इतनी ज्यादा पीने की क्या जरूरत थी ?”
शराबी – “मजबूरी थी … पीने के अलावा और कोई चारा ही नहीं था.. !”
भला आदमी – “आखिर ऐसी क्या मजबूरी हो गई थी ?”
शराबी – “बोतल का ढक्कन गुम हो गया था … !"
"एक शराबी सड़क के किनारे बहुत ज्यादा पीने के कारण लगभग बेसुध सा पड़ा हुआ था.
एक भले आदमी ने उसके पास आकर पूछा – “आखिर इतनी ज्यादा पीने की क्या जरूरत थी ?”
शराबी – “मजबूरी थी … पीने के अलावा और कोई चारा ही नहीं था.. !”
भला आदमी – “आखिर ऐसी क्या मजबूरी हो गई थी ?”
शराबी – “बोतल का ढक्कन गुम हो गया था … !"
17.
"पत्नी (पति से)- मैंने आज सपने में देखा की तुम मेरे लिए हीरों का हार लाए हो, इस सपने का क्या मतलब है?
पति (पत्नी से)- आज शाम को बताऊंगा। शाम को पति ने एक पैकेट पत्नी को लाकर दिया। पत्नी ने खुशी-खुशी पैकेट खोला उसमे से एक किताब निकली। किताब का नाम था, सपनो का मतलब।
"पत्नी (पति से)- मैंने आज सपने में देखा की तुम मेरे लिए हीरों का हार लाए हो, इस सपने का क्या मतलब है?
पति (पत्नी से)- आज शाम को बताऊंगा। शाम को पति ने एक पैकेट पत्नी को लाकर दिया। पत्नी ने खुशी-खुशी पैकेट खोला उसमे से एक किताब निकली। किताब का नाम था, सपनो का मतलब।
18.
दो काफी बुजुर्ग पति पत्नी अपनी गाड़ी में अपने घर की तरफ जा रहे थे पत्नी गाड़ी चला रही थी तभी सामने एक सिग्नल था जिसे वह नही देख पाई!
आगे जाकर पुलिस वाले ने उसे रोक दिया, मैडम आप जानती है आपने अभी अभी यहाँ ट्रैफिक नियम तोड़ा है!
पत्नी थोड़ा ऊँचा सुनती थी इसलिए उसने अपने पति की तरफ मुड़ते हुए पूछा क्या कह रहा है यह पुलिस वाला?
पति ने कहा ये कह रहा है कि तुमने ट्रैफिक नियम तोड़ा है!
पुलिवाले ने कहा क्या मैं आपका लाइसेंस देख सकता हूँ?
पत्नी: फिर अपने पति की तरफ मुड़ी और पूछा की क्या कह रहा है ये?
पति ने कहा वह तुम्हारा लाइसेंस देखना चाहता है!
पत्नी ने पुलिसवाले को लाइसेंस दे दिया ओ हो तो आप लुधिआना से है, मैं भी वहां काफी समय तक रहा और एक दिन एक बड़ी ही बदसूरत औरत के साथ डेट पर चला गया मैंने आप तक उतनी बदसूरत औरत नही देखी!
पत्नी अपने पति की तरफ मुड़ी और पूछा कि क्या कह रहा है ये?
पति ने कहा वह कह रहा है कि वह तुम्हें जानता है!
दो काफी बुजुर्ग पति पत्नी अपनी गाड़ी में अपने घर की तरफ जा रहे थे पत्नी गाड़ी चला रही थी तभी सामने एक सिग्नल था जिसे वह नही देख पाई!
आगे जाकर पुलिस वाले ने उसे रोक दिया, मैडम आप जानती है आपने अभी अभी यहाँ ट्रैफिक नियम तोड़ा है!
पत्नी थोड़ा ऊँचा सुनती थी इसलिए उसने अपने पति की तरफ मुड़ते हुए पूछा क्या कह रहा है यह पुलिस वाला?
पति ने कहा ये कह रहा है कि तुमने ट्रैफिक नियम तोड़ा है!
पुलिवाले ने कहा क्या मैं आपका लाइसेंस देख सकता हूँ?
पत्नी: फिर अपने पति की तरफ मुड़ी और पूछा की क्या कह रहा है ये?
पति ने कहा वह तुम्हारा लाइसेंस देखना चाहता है!
पत्नी ने पुलिसवाले को लाइसेंस दे दिया ओ हो तो आप लुधिआना से है, मैं भी वहां काफी समय तक रहा और एक दिन एक बड़ी ही बदसूरत औरत के साथ डेट पर चला गया मैंने आप तक उतनी बदसूरत औरत नही देखी!
पत्नी अपने पति की तरफ मुड़ी और पूछा कि क्या कह रहा है ये?
पति ने कहा वह कह रहा है कि वह तुम्हें जानता है!
19.
न्यूटन के तीसरे नियम के अनुसार हर क्रिया की बराबर और विपरीत प्रतिक्रिया होती है, इसलिए…
अगर आप भगवान् को रोज “दीया – बत्ती” नहीं करेंगे,
तो भगवान् आपको रोज़ “बत्ती – दिया” करेंगे ।।
न्यूटन के तीसरे नियम के अनुसार हर क्रिया की बराबर और विपरीत प्रतिक्रिया होती है, इसलिए…
अगर आप भगवान् को रोज “दीया – बत्ती” नहीं करेंगे,
तो भगवान् आपको रोज़ “बत्ती – दिया” करेंगे ।।
20.
"मुन्ना भाई: भाई अब अपुन कभी भी झूठ नहीं बोलेगा.
सर्किट : ठीक है भाई, लेकिन वो चिंकी का बाप आएला है.
मुन्ना भाई: बोल दे कि मै अभी गांव गया हूं.
सर्किट : लेकिन अभी तो आप ने बोला कि झूठ नहीं बोलूंगा.
मुन्ना भाई : मै झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन तू तो बोल सकता है ना, बोल डाल
"मुन्ना भाई: भाई अब अपुन कभी भी झूठ नहीं बोलेगा.
सर्किट : ठीक है भाई, लेकिन वो चिंकी का बाप आएला है.
मुन्ना भाई: बोल दे कि मै अभी गांव गया हूं.
सर्किट : लेकिन अभी तो आप ने बोला कि झूठ नहीं बोलूंगा.
मुन्ना भाई : मै झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन तू तो बोल सकता है ना, बोल डाल
21.
"एक बार एक शराबी रात के 12 बजे शराब की दुकान के मालिक को फ़ोन करता है और कहता है, “तेरी दुकान कब खुलेगी?”
दुकानदार: सुबह 9 बजे।
शराबी फिर थोड़ी देर बाद दोबारा दुकानदार को फ़ोन करके पूछता है, “तेरी दुकान कब खुलेगी?”
दुकानदार: कहा ना सुबह 9 बजे।
कुछ देर बाद शराबी फिर से दुकानदार को फ़ोन कर देता है और पूछता है,”भाई साहब आपकी दुकान कब खुलेगी?”
दुकानदार: अबे तुझे कितनी बार बताऊँ सुबह 9 बजे खुलेगी इसीलिए सुबह 9 बजे आना और जो भी चाहिए हो ले जाना।
शराबी: अबे, मैं तेरी दुकान के अन्दर से ही बोल रहा हूँ।"
"एक बार एक शराबी रात के 12 बजे शराब की दुकान के मालिक को फ़ोन करता है और कहता है, “तेरी दुकान कब खुलेगी?”
दुकानदार: सुबह 9 बजे।
शराबी फिर थोड़ी देर बाद दोबारा दुकानदार को फ़ोन करके पूछता है, “तेरी दुकान कब खुलेगी?”
दुकानदार: कहा ना सुबह 9 बजे।
कुछ देर बाद शराबी फिर से दुकानदार को फ़ोन कर देता है और पूछता है,”भाई साहब आपकी दुकान कब खुलेगी?”
दुकानदार: अबे तुझे कितनी बार बताऊँ सुबह 9 बजे खुलेगी इसीलिए सुबह 9 बजे आना और जो भी चाहिए हो ले जाना।
शराबी: अबे, मैं तेरी दुकान के अन्दर से ही बोल रहा हूँ।"
22.
"एक बार एक पति अपनी पत्नी को ताना मारते हुए कहता है;
पति: अगर तुम्हे ढंग का खाना बनाना आता हो तो मैं आया की छुट्टी कर देता!
पति की बात सुन कर पत्नी को भी गुस्सा आ जाता है तो वह पति से कहती है;
पत्नी: सही बात है और अगर तुम्हे भी ढंग से प्यार करना आता तो मैं भी ड्राईवर की छुट्टी कर देती!
"एक बार एक पति अपनी पत्नी को ताना मारते हुए कहता है;
पति: अगर तुम्हे ढंग का खाना बनाना आता हो तो मैं आया की छुट्टी कर देता!
पति की बात सुन कर पत्नी को भी गुस्सा आ जाता है तो वह पति से कहती है;
पत्नी: सही बात है और अगर तुम्हे भी ढंग से प्यार करना आता तो मैं भी ड्राईवर की छुट्टी कर देती!
23.
अध्यापक - चिंटू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए?
चिंटू - सर , कल मैं सपने में अमरीका चला गया था ।
अध्यापक - ठीक है! पिन्टू तुम क्यों नहीं आए?
पिन्टू - सर , मैं चिंटू को एयरपोर्ट छोडने गया था।
अध्यापक - चिंटू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए?
चिंटू - सर , कल मैं सपने में अमरीका चला गया था ।
अध्यापक - ठीक है! पिन्टू तुम क्यों नहीं आए?
पिन्टू - सर , मैं चिंटू को एयरपोर्ट छोडने गया था।
24.
एक पार्टी में चूहे ने चार पैग लगा लिये.
बिल्ली: आज पार्टी ना होती तो मैं तुझे खा जाती.
चूहा: चल रवाना हो जा , नही
तो लोग कहेंगे कि दारू पी कर औरत को पीट दिया.
एक पार्टी में चूहे ने चार पैग लगा लिये.
बिल्ली: आज पार्टी ना होती तो मैं तुझे खा जाती.
चूहा: चल रवाना हो जा , नही
तो लोग कहेंगे कि दारू पी कर औरत को पीट दिया.
25.
"एक महिला रोते हुए एक चर्च में पहुंची चर्च में उपस्थित फादर ने उसे कहा अरे तुम किसलिए रो रही हो?
वह कहने लगी ओ फादर मैं आपको एक दर्दनाक खबर सुनाने आयी हूँ, पिछली रात मेरे पति कि मृत्यु हो गयी!
फादर ने कहा ओ हो ये तो सच में बहुत बुरा हुआ! अच्छा ये बताओ क्या उसकी कोई आखिरी इच्छा थी?
वह कहने लगी ............ हाँ फादर!
फादर तो बताओ उसकी आखिरी इच्छा क्या थी?
महिला कहने लगी उसने मुझसे कहा कि इस बंदूक को प्लीज नीचे रख दो!
"एक महिला रोते हुए एक चर्च में पहुंची चर्च में उपस्थित फादर ने उसे कहा अरे तुम किसलिए रो रही हो?
वह कहने लगी ओ फादर मैं आपको एक दर्दनाक खबर सुनाने आयी हूँ, पिछली रात मेरे पति कि मृत्यु हो गयी!
फादर ने कहा ओ हो ये तो सच में बहुत बुरा हुआ! अच्छा ये बताओ क्या उसकी कोई आखिरी इच्छा थी?
वह कहने लगी ............ हाँ फादर!
फादर तो बताओ उसकी आखिरी इच्छा क्या थी?
महिला कहने लगी उसने मुझसे कहा कि इस बंदूक को प्लीज नीचे रख दो!
26.
"एक आदमी दारू पीकर अपने घर गया और दरवाजा खटखटाया. पत्नी ने दरवाजा खोला.
पति ने पूछा – “तू कौन है ?”
पत्नी ने कहा – “मुझे ही भूल गए ?”
पति बोला – “दारू पीकर आदमी हर गम भूल जाता है ….. !”"
"एक आदमी दारू पीकर अपने घर गया और दरवाजा खटखटाया. पत्नी ने दरवाजा खोला.
पति ने पूछा – “तू कौन है ?”
पत्नी ने कहा – “मुझे ही भूल गए ?”
पति बोला – “दारू पीकर आदमी हर गम भूल जाता है ….. !”"
27.
बीमा कंपनी के एक एजेंट से एक साहब ने पूछा: अगर मैं अपनी पत्नी का बीमा करवाऊं और कल वह मर जाए तो मुझे क्या मिलेगा?
बीमा एजेंट (लंबी सांस लेते हुए): जेल या फांसी…..
बीमा कंपनी के एक एजेंट से एक साहब ने पूछा: अगर मैं अपनी पत्नी का बीमा करवाऊं और कल वह मर जाए तो मुझे क्या मिलेगा?
बीमा एजेंट (लंबी सांस लेते हुए): जेल या फांसी…..
28.
बैंक में डकैती पड़ रही थी। लुटेरों ने बैंक के कैशियर को बांध दिया। कैश लूटकर लुटेरे जाने ही वाले थे कि कैशियर ने गिड़गिड़ाकर कहा – ”मित्रो ! कृपा करके रजिस्टर भी साथ लेते जाओ। मेरे हिसाब में दो लाख की गड़बड़ है।”
बैंक में डकैती पड़ रही थी। लुटेरों ने बैंक के कैशियर को बांध दिया। कैश लूटकर लुटेरे जाने ही वाले थे कि कैशियर ने गिड़गिड़ाकर कहा – ”मित्रो ! कृपा करके रजिस्टर भी साथ लेते जाओ। मेरे हिसाब में दो लाख की गड़बड़ है।”
29.
क्यों तुम्हारे दांत कैसे टूट गए ?
प्रेमिका ने प्रेमी से पूछा |
हंसने के कारण , प्रेमी ने झेंपते हुए कहा |
हंसने के कारण ? प्रेमिका ने आश्चर्य से पूछा |
प्रेमी -कल मै एक पहलवान को देखकर हंस पडा था ,
शरमाते हुऐ प्रेमी ने कहा |
क्यों तुम्हारे दांत कैसे टूट गए ?
प्रेमिका ने प्रेमी से पूछा |
हंसने के कारण , प्रेमी ने झेंपते हुए कहा |
हंसने के कारण ? प्रेमिका ने आश्चर्य से पूछा |
प्रेमी -कल मै एक पहलवान को देखकर हंस पडा था ,
शरमाते हुऐ प्रेमी ने कहा |
30.
"छात्र (अध्यापक से)- सब लोग हिंदी-इंग्लिश में बोलते हैं, गणित में क्यों नही बोलते?
अध्यापक (छात्र से)- ज्यादा 3-5 ना कर 9-2- 11 हो ले, नहीं तो 4-5 धर दूंगा तो 6 का 36 दिखने लगेगा।
"छात्र (अध्यापक से)- सब लोग हिंदी-इंग्लिश में बोलते हैं, गणित में क्यों नही बोलते?
अध्यापक (छात्र से)- ज्यादा 3-5 ना कर 9-2- 11 हो ले, नहीं तो 4-5 धर दूंगा तो 6 का 36 दिखने लगेगा।