Swarg Nark Hindi Jokes 03

1.




स्वर्ग वाले -हम तुमारे उपर मुकदमा करेंगे |नरक वाले - ठीक है हम भी देखते है तुम किसके सहारे पर मुकदमा करोगे |स्वर्ग वाले - वकीलों को लाएंगे | नरक वाले - लेकिन वकील तो सारे हमारे यहां पर है |



2.




बॉय : तुझ में रब दिकता है, यारा मै क्या करू
गर्ल : दर्शन कर, दक्षिणा दे, प्रसाद ले और चला जा, क्यू की तेरे पीछे और भी भक्त खड़े है.



3.




संता एक सॉफ्टवेर कंपनी में अपना इंटरव्यू देने जाता है।
इंटरव्यू लेने वाला: JAVA के कोई चार Version बताओ ?
संता: मर JAVA , मिट JAVA , मैं सदके JAVA और लुट JAVA!
इंटरव्यू लेने वाला: अब तुस्सी घर JAVA !



4.




एक बार 19 सरदार फिल्म देखने गए ,
टिकट जांचने वाला 1 -1 कर एंट्री दे रहा था ,
हँसते हुए बोला – क्या बात है आज एक साथ 19 सरदार फिल्म देखने आये हैं
सरदार – (मासूमियत से )- आपने ही तो लिखा है पोस्टर के नीचे –..
“18 से नीचे not allowed”



5.




पति: (पत्नी से) आज खाने में क्या भेज रही हो ??
पत्नी: फार्म फ्रेश चिली रेड टोमेटोस विथ इंडियन पील्ड मीडियम कट पोटैटोज़
पतिः वाउ...!!
आफिस जाकर देखा तो आलू-टमाटर की सब्ज़ी थी !
ज्यादा पढ़ी लिखी पत्नी लाओगे तो यही होगा भाई
😛ð



6.




एक शराबी लेट कर गाने गा रहा था.
2-3 गाने गा कर वो उलटा लेटकर गाने लगा…
दूसरा शराबी :- यार उलटा लेट कर गाने क्यूं गाने लगा।
शराबी :- Pehle साइड A थी अब B बी साइड है।



7.




सुरेश-रमेश को रास्ते में दो बम मिले
सुरेश (रमेश से)- चल पुलिस को देकर आते हैं
रमेश(सुरेश)- अगर कोई बम रास्ते में फट गया तो?
सुरेश- झूठ बोल देंगे की एक ही मिला था..!!



8.




चोर (बंदूक तानते हुए) बोला: ,जिंदगी चाहते हो तो अपना पर्स मेरे हवाले कर दो।
पठान: ये लो।
चोर: कितने मूर्ख हो तुम, मेरी बंदूक मे तो गोली ही नहीं थी।
पठान: और मेरे पर्स मे भी कहां रुपये थे।



9.




एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया। कुछ बातचीत के बाद लड़की चाय बनाने गई।
लड़की का फोन सोफे पर था, लड़के ने सोचा देखता हूं फोन में मेरा नंबर किस नाम से सेव है स्वीटू या जानु?
लड़के ने अपने फोन से मिस कॉल दिया, लड़की फोन पर उसका नाम लिखा आया मुर्गा न. 5..



10.




Banta Ne Santa Aur Uski Biwi Ko Market Jaate Dekha To Shaam Ko Santa Ko Akela Dekh Puchha. Banta: “Aaj Kal Bhabhi Ji Ka Left Boob Kaafi Chhota Dikh Raha Hai, Kyun?” Santa: “Ye Saale R.T.O Waalo Ne Seat Belt Lagwa-Lagwa Ke Left Boob Ki Maan Chod Di Hai“



11.




Husband aur Wife Hotel
me gaye tabhi 1 Lady ne Hello kiya,
Wife ne pucha,Kaun Thi Wo?

Husband:-Tm dimagh kharab mat karo,
mai pehle hi pareshan hu k woh bhi Yehi puchegi.



12.




एक लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ नई-नई कार में लॉग ड्राइव पर जा रही थी…अचानक रास्ते में लड़की कहने लगी…सुनो! क्या तुम एक हाथ से गाड़ी चला सकते हो…लड़के ने बड़े गर्व के साथ कहा…हां चला सकता हूं…और फिर लड़की ने धीरे से कहा…...तो फिर दूसरे हाथ से अपनी नाक साफ कर लो…!!!



13.




एक शराबी सडक पर जा रहा था | अचानक फिसलकर वह कीचड में गिर गया | उसी वक्त बिजली चमकी तो शराबी बोला -हे भगवान एक तो पहले कीचड में गिरा दिया और अब फोटो भी खींच रहे हो | 



14.




पति (पत्नी से)- नई मूवी के टिकट ले आया हूं। तुम फटाफट तैयार हो जाओ।
पत्नी (पति से)- मगर ये तो अगले हफ्ते का टिकट है?
पति- भई, चिंता की कोई बात नही। तुम्हें तैयार होने में भी तो वक्त लगेगा



15.




लड़की – “जानू, अपनी ये डायमंड रिंग मुझे दे दो …. ”लड़का – “क्यों डार्लिंग … ?”लड़की – “मैं रोज़ इसे देखकर तुम्हें याद किया करूंगी …. ?”लड़का – “याद तो तुम वैसे भी मुझे किया करोगी … !”लड़की – “वो कैसे ?”लड़का – “ये सोचकर कि डायमंड रिंग मांगी थी पर कमीने ने दी नहीं ….. !!!”



16.




डॉक्टर- तुम क्या तनख्वाह चाहती हो? नर्स- 10 हजार रुपये महीना। डॉक्टर- 10 हजार रुपये मैं आनंद के साथ दे सकता हूं। नर्स- आनंद के साथ तो मैं 20 हजार रुपये लूंगी।



17.




एक आदमी ने कवि को बताया - आपके कविता गाते ही दो सौ आदमी बिलकूल शांत हो गए थे |कवि ने पूछा - सच ?आदमी ने कहा - क्योंकि वे सब सो गए थे |



18.




अध्यापक ने सभी बच्चों से
'क्रिकेट मैच' पर निबंध लिखन को कहा:
..
सभी छात्र अपनी-अपनी कापी लेकर
निबंध लिखने में जुट गए
मगर ??
पप्पू चुपचाप बैठा था..
...
अध्यापक ने उसकी कापी देखी
और देखते ही बेहोश हो गये
..
उस पर सिर्फ एक लाइन लिखी थी:
‘बारिश की वजह से मैच स्थगित कर
दिया गया ��ै

😜ðŸ



19.




शराबी पति पीकर घर आया तो पत्नी की डांट से बचने के लिए एक किताब खोलकर पढ़ने का नाटक करने लगा.पत्नी – “आज फिर पीकर आये हो ?”पति – “न..नहीं तो !”पत्नी – “तो फिर ये सूटकेस खोलकर क्या कर रहे हो …?”



20.




अध्यापिका- इतने दिन से कहां थे? छात्र- बर्ड फ्लू हो गया था। अध्यापिका- पर ये तो बर्ड में होता है इंसानों में नही। छात्र- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो।



21.




एक हैंडसम लड़का क्लास में आया ..
और सारी लडकिया देखते ही दीवानी हो गयी.
फिर लड़के ने आते ही कुछ कहा तो लडकिया बेहोश.
सोचो क्या कहा होगा ?
थोड़ी जगह देना बहिन जी.. झाड़ू लगाना है ..
.
हाय रे बेरोज़गारी



22.




एक लड़का एक कोचिंग सेंटर में प्री-मेडिकल-टेस्ट की तैयारी कर रहा था.फिजिक्स उस लड़के को बिलकुल समझ में नहीं आता था और सारे लेक्चर उसके सर के ऊपर से निकल जाते थे.एक दिन उसने टीचर से पूछा – “सर, हम लोग यहाँ डॉक्टर बनने की तैयारी करने आए हैं वैज्ञानिक बनने की नहीं, फिर हमें फिजिक्स क्यों पढ़ना पड़ता है ?”टीचर ने मुस्कुरा कर कहा – “फिजिक्स मेडिकल साइंस के लिए बड़ा उपयोगी सब्जेक्ट है … यह लोगों की जिंदगियां बचाने में मदद करता है !”लड़के ने हलके से व्यंग्यात्मक अंदाज़ में कहा - “अच्छा ? वो कैसे सर ? ज़रा हमें भी तो बताईये कि फिजिक्स से लोगों की जिंदगी कैसे बचाई जा सकती है ?”टीचर ने जवाब दिया – “तुम जैसे गधों को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने से रोक कर …. !!!”



23.




Santa Apne Dost Se: “Aaj Ghar Jate Hi Biwi Ki Chaddi Utarunga.” Dost: “Aaj Bade Mood Mein Lagte Ho?” Santa : “Ghanta Bhenchod, Bahut Tight Hai Yaar, Subah Galti Se Biwi Ki Pehan Li Thi.”



24.




एक बच्चा दौड़ा-दौड़ा पुलिस स्टेशन गया और बोला- इंस्पेक्टर साहब,
जल्दी चलिए, एक चोर एक घंटे से मेरे पिताजी को पीट रहा है !
इंस्पेक्टर बोला- एक घंटे से पीट रहा है तो इतनी देर तक क्या तुम तमाशा देख रहे थे
बच्चा- नहीं नहीं, इससे पहले पिताजी चोर को पीट रहे थे
!!!



25.




मरीज (डॉक्टर से)- मैं एक महीने से रोज 50 रुपये की दवा ले रहा हूं पर कोई फायदा नही हुआ।
डॉक्टर- कोई बात नही कल से मैं तुम्हें 40 रुपये की दवा दूंगा, 10 रुपये का फायदा होगा।



26.




पत्नी (पति से)- जब तुम वोदका पीते हो तो मुझे जानूं कहते हो। टेकीला पीते हो तो डार्रि्लग। पर आज कमीनी क्यों?
पति (पत्नी से)- आज मैंने स्प्राइट पिया है, सीधी बात, नो बकवास।



27.




इंसान और जानवर के बच्चों में क्या फर्क होता है …??? … यही कि, उल्लू के बच्चे बड़े होकर उल्लू, गधे के बच्चे गधे बनते हैं… जबकि… इंसान के बच्चे बड़े होकर, गधे, उल्लू कुछ भी बन सकते हैं … !



28.




एक भिखारी सरकारी नल पर नहा रहा था | तभी उसके एक भिखारी मित्र ने कहा - यार जहां तक मुझे याद पडता है , तुम पिछले महिने ही तो नहाए थे | दूसरा बोला -यार , तुझे तो मालूम ही है कि मुझे साफ सुथरा रहने की आदत है | 



29.




एक बार पठान डॉक्टर के पास गया और बोला,
डॉक्टर साहब सुना है आप मरीज लाने वाले को कमीशन देते हैं
डॉक्टर: कहाँ है मरीज?
पठान: जी मैं ही हूँ



30.




एक आदमी के सिर से खून बह रहा था उसे डॉक्टर के पास लाया गया
डॉक्टर- तुम्हारा नाम?
मरीज- चंगू
डॉक्टर- जन्म की तारीख?
मरीज- 1 मार्च
डॉक्टर- मैरिड?
मरीज- नही, कार एक्सीडेंट



Previous Post Next Post