1.
"अगर फिल्मों को पीने के नाम से बनाया जाए तो उनके नाम निम्नलिखित होंगे:
1. सोडा अकबर
2. सब ने पिला दी थोड़ी
3. रम दे बसंती
4. हम टाइट हो चुके सनम
5. बियर ज़ारा
6. बेवड़े ज़मीन पर
7. एक था बैगपाइपर
8. रम मारो रम
9. मैंने ड्रिंक तुझको दिया
10. दारु दास
12. पैग लिया तो चकना क्या
13. उलटी कर दी आपने
"अगर फिल्मों को पीने के नाम से बनाया जाए तो उनके नाम निम्नलिखित होंगे:
1. सोडा अकबर
2. सब ने पिला दी थोड़ी
3. रम दे बसंती
4. हम टाइट हो चुके सनम
5. बियर ज़ारा
6. बेवड़े ज़मीन पर
7. एक था बैगपाइपर
8. रम मारो रम
9. मैंने ड्रिंक तुझको दिया
10. दारु दास
12. पैग लिया तो चकना क्या
13. उलटी कर दी आपने
2.
"पति (पत्नी को आवाज़ लगाते हुए) – “आज मेरे सिर में बहुत दर्द हो रहा है … ज़रा पड़ोस वाले शर्माजी के घर से विक्स की डिब्बी तो मांग लाना … ?”
पत्नी – “अरे वो नहीं देंगे … ”
पति – “साले एक नंबर के कंजूस हैं … चलो अपनी ही निकाल लो … मेरी टेबल की दराज में पड़ी है …. !
"पति (पत्नी को आवाज़ लगाते हुए) – “आज मेरे सिर में बहुत दर्द हो रहा है … ज़रा पड़ोस वाले शर्माजी के घर से विक्स की डिब्बी तो मांग लाना … ?”
पत्नी – “अरे वो नहीं देंगे … ”
पति – “साले एक नंबर के कंजूस हैं … चलो अपनी ही निकाल लो … मेरी टेबल की दराज में पड़ी है …. !
3.
"वकील ने कटघरे में खड़ी खूबसूरत युवती से पूछा – “परसों रात तुम कहाँ थी ?”
युवती – “अपने पड़ोसी के साथ रेस्तरां गई थी.”
वकील ने दूसरा सवाल पूछा- “और कल रात ?”
युवती- “मेरे एक दूसरे पड़ोसी के साथ.”
वकील ने धीरे से पूछा- “और आज का तुम्हारा क्या कार्यक्रम है ?”
दूसरा वकील चिल्लाया- “ऑब्जेक्शन मी लॉर्ड! यह सवाल मैंने पहले ही कर लिया है … !!!
"वकील ने कटघरे में खड़ी खूबसूरत युवती से पूछा – “परसों रात तुम कहाँ थी ?”
युवती – “अपने पड़ोसी के साथ रेस्तरां गई थी.”
वकील ने दूसरा सवाल पूछा- “और कल रात ?”
युवती- “मेरे एक दूसरे पड़ोसी के साथ.”
वकील ने धीरे से पूछा- “और आज का तुम्हारा क्या कार्यक्रम है ?”
दूसरा वकील चिल्लाया- “ऑब्जेक्शन मी लॉर्ड! यह सवाल मैंने पहले ही कर लिया है … !!!
4.
जज- तुम पर आरोप है की तुमने अपनी सास को तीसरी मंजिल की खिडकी से नीचे सडक पर फेंक दिया |
क्या तुम बताओगे कि तुमने ऍसा क्यों किया ?
अभियुक्त- श्रीमान मै उनसे तंग आ गया था | औए कोई विशेष बात नही थी |
जज - लेकिन सडक पर तो हजारो लोग जाते रहते है ?
अभियुक़्त- लेकिन साहब हो जल्दी हो गया |
जज - परन्तु तुमे खिडकी से नीचे देखकर फेंक देते ? ताकी किसी रास्ते चलते राहगीर पर ना गिरे ? किसी आदमी पर वह गिर जाती तो उस की क्या दशा होती |
जज- तुम पर आरोप है की तुमने अपनी सास को तीसरी मंजिल की खिडकी से नीचे सडक पर फेंक दिया |
क्या तुम बताओगे कि तुमने ऍसा क्यों किया ?
अभियुक्त- श्रीमान मै उनसे तंग आ गया था | औए कोई विशेष बात नही थी |
जज - लेकिन सडक पर तो हजारो लोग जाते रहते है ?
अभियुक़्त- लेकिन साहब हो जल्दी हो गया |
जज - परन्तु तुमे खिडकी से नीचे देखकर फेंक देते ? ताकी किसी रास्ते चलते राहगीर पर ना गिरे ? किसी आदमी पर वह गिर जाती तो उस की क्या दशा होती |
5.
"तीन शराबीयों ने एक टैक्सी रोकी |
टैक्सी ड्राइवर ने गाडी खडी करके जोर से एक्सींलेटर दबाया और गाडी बंद कर दी, साहब हम पहुंच गए |
पहले ने उसे पैसे दे दिए |
दूसरा बोला – थैंक्यू |
तीसरे ने एक थप्पड मार दिया |
ड्राइवर ने डर कर सोचा , इसे पता चल गया क्या !
तीसरे कहा – धीरे चलाया कर , मरवा डालता आज तो"
"तीन शराबीयों ने एक टैक्सी रोकी |
टैक्सी ड्राइवर ने गाडी खडी करके जोर से एक्सींलेटर दबाया और गाडी बंद कर दी, साहब हम पहुंच गए |
पहले ने उसे पैसे दे दिए |
दूसरा बोला – थैंक्यू |
तीसरे ने एक थप्पड मार दिया |
ड्राइवर ने डर कर सोचा , इसे पता चल गया क्या !
तीसरे कहा – धीरे चलाया कर , मरवा डालता आज तो"
6.
"मरते समय पति ने अपनी पत्नी से कहा - मेरे मरने के बाद तुम रमन से शादी कर लेना।
पत्नी ने आश्चर्य से पूछा - रमन से, लेकिन वह तो तुम्हारा सबसे बड़ा दुश्मन हैं।
पति ने कहा - हां, मैं उससे बदला लेना चाहता हूं।
"मरते समय पति ने अपनी पत्नी से कहा - मेरे मरने के बाद तुम रमन से शादी कर लेना।
पत्नी ने आश्चर्य से पूछा - रमन से, लेकिन वह तो तुम्हारा सबसे बड़ा दुश्मन हैं।
पति ने कहा - हां, मैं उससे बदला लेना चाहता हूं।
7.
पप्पू : पापा मैं अपनी पसंद की लड़की से शादी करना चाहती हूँ.
पापा: नही.
पप्पू : वो लड़की बिल गेट्स की बेटी है.
पापा: ओके!
पप्पू बिल गेट्स के यहाँ गया.
पप्पू : मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूँ.
बिल गेट्स: नही.
पप्पू : मैं वर्ल्ड बैंक में सीईओ हूँ.
बिल गेट्स: देन ओके!
पप्पू वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट के पास गया.
पप्पू : मुझे इस बैंक का सीईओ अपोइंट कर दीजिये.
प्रेसिडेंट: नही!
पप्पू : मैं बिल गेट्स का दामाद हूँ.
प्रेसिडेंट: देन ओके!
पप्पू : पापा मैं अपनी पसंद की लड़की से शादी करना चाहती हूँ.
पापा: नही.
पप्पू : वो लड़की बिल गेट्स की बेटी है.
पापा: ओके!
पप्पू बिल गेट्स के यहाँ गया.
पप्पू : मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूँ.
बिल गेट्स: नही.
पप्पू : मैं वर्ल्ड बैंक में सीईओ हूँ.
बिल गेट्स: देन ओके!
पप्पू वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट के पास गया.
पप्पू : मुझे इस बैंक का सीईओ अपोइंट कर दीजिये.
प्रेसिडेंट: नही!
पप्पू : मैं बिल गेट्स का दामाद हूँ.
प्रेसिडेंट: देन ओके!
8.
पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ में
सही बैलेंस वही बना सकते हैं,
जिन्हे लट्टू चलाना और फिर उस
घूमते हुए लट्टू को रस्सी से ऊपर
उछाल के हथेली पे लेके घुमाना भी आता है
पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ में
सही बैलेंस वही बना सकते हैं,
जिन्हे लट्टू चलाना और फिर उस
घूमते हुए लट्टू को रस्सी से ऊपर
उछाल के हथेली पे लेके घुमाना भी आता है
9.
लड़का- यार मेरी गर्लफ़्रेंड से मेरा ब्रेक अप हो गया,
हद हो जब गयी जब उसने
अपने नये बॉयफ़्रेंड के साथ वाली फोटो मुझे send की..
दोस्त- बहुत बुरा हुआ..
फिर तुमने क्या किया??
लड़का- मैने वो फोटो उसके पापा को send कर दी
लड़का- यार मेरी गर्लफ़्रेंड से मेरा ब्रेक अप हो गया,
हद हो जब गयी जब उसने
अपने नये बॉयफ़्रेंड के साथ वाली फोटो मुझे send की..
दोस्त- बहुत बुरा हुआ..
फिर तुमने क्या किया??
लड़का- मैने वो फोटो उसके पापा को send कर दी
10.
एक छोटा बच्चा अंदर आया और अपने पिता से बोला - "मेरे पीछे सैकड़ों शेर लग गए.....बब्बर शेर"
पिता ने कहा - "ठीक-ठीक बोल, यहां शहर में शेर कहां से आए ?
लड़का थोड़ा चौंका, बोला "शेर तो हीं थे, कुत्ते ही थे"
पिता ने कहा - "ठीक से बता, सैकड़ों कुत्ते कहां से आ गए ?
लड़का बोला - "सैकड़ों नहीं, एक था"
पिता ने पूछा - "क्या वह तेरे पीछे भागा, क्या उसने तेरे ऊपर हमला किया ?"
लड़के ने कहा - "वह हमला क्यों करेगा ? वह तो पड़ोस का लंगड़ा कुत्ता था
जो कि मेरे पीछे-पीछे आ रहा था"
पिता नाराज होकर बोले - "करोड़ों बार कह चुका हूं कि अतिशयोक्तिमें न बोला कर "
एक छोटा बच्चा अंदर आया और अपने पिता से बोला - "मेरे पीछे सैकड़ों शेर लग गए.....बब्बर शेर"
पिता ने कहा - "ठीक-ठीक बोल, यहां शहर में शेर कहां से आए ?
लड़का थोड़ा चौंका, बोला "शेर तो हीं थे, कुत्ते ही थे"
पिता ने कहा - "ठीक से बता, सैकड़ों कुत्ते कहां से आ गए ?
लड़का बोला - "सैकड़ों नहीं, एक था"
पिता ने पूछा - "क्या वह तेरे पीछे भागा, क्या उसने तेरे ऊपर हमला किया ?"
लड़के ने कहा - "वह हमला क्यों करेगा ? वह तो पड़ोस का लंगड़ा कुत्ता था
जो कि मेरे पीछे-पीछे आ रहा था"
पिता नाराज होकर बोले - "करोड़ों बार कह चुका हूं कि अतिशयोक्तिमें न बोला कर "
11.
एक महाशय घबराए हुए घर आए और बीवी से बोले, "डार्लिंग, मैं आज दफ्तर से आ रहा था कि रास्ते में एक गधा...।"
इतने में उनकी बच्ची बोल उठी: मम्मी, रीटा ने मेरी गुड़िया तोड़ दी है।
पति ने फिर कहना शुरू किया: हां, तो मैं कह रहा था कि रास्ते में एक गधा...।
इतने में उनका लड़का बोला: मम्मी, रीटा ने मेरी कार तोड़ दी है।
बीवी झल्लाकर बोली: ईश्वर के लिए तुम सब चुप हो जाओ, मुझे पहले गधे की बात सुनने दो!
एक महाशय घबराए हुए घर आए और बीवी से बोले, "डार्लिंग, मैं आज दफ्तर से आ रहा था कि रास्ते में एक गधा...।"
इतने में उनकी बच्ची बोल उठी: मम्मी, रीटा ने मेरी गुड़िया तोड़ दी है।
पति ने फिर कहना शुरू किया: हां, तो मैं कह रहा था कि रास्ते में एक गधा...।
इतने में उनका लड़का बोला: मम्मी, रीटा ने मेरी कार तोड़ दी है।
बीवी झल्लाकर बोली: ईश्वर के लिए तुम सब चुप हो जाओ, मुझे पहले गधे की बात सुनने दो!
12.
"एक बार एक किसान अपनी भूमि बेचने कि तैयारी कर रहा होता है, परन्तु उससे पहले उसे अपनी ज़मीन पर रहने वाले पशुओं को बहार निकालने कि ज़रूरत पड़ती है, जिसके लिए वह गाँव के हर एक घर में जाता है, और जिन घरों में आदमी का मालिक है, वह वहां एक घोड़ा दे देता है, और जिन घरों में महिलाएं मालिक हैं वहां पर मुर्गी दे देता है!
जब वह सड़क के अंत में पहुँचता है तो देखता है कि एक घर के बहार एक दम्पति बागवानी कर रहे होता हैं!
यह देख वह उनसे पूछता है कि, "आप दोनों में से घर का मालिक कौन है!"
यह सुनते ही आदमी जवाब देता है, " मैं हूँ!"
जवाब पाकर किसान कहता है, " मेरे पास दो घोड़े हैं एक काले रंग का और एक भूरे रंग का आप कौनसा घोडा लेना पसंद करेंगे!"
आदमी थोड़ी देर सोचता है और जवाब देता है, " काले रंग वाला!"
तभी उस आदमी कि पत्नी बोलती है, "नहीं नहीं भूरे रंग का घोडा लो!"
यह सुन वह किसान उस जोड़े से कहता है, " यह लीजिये आपकी मुर्गी!"
"एक बार एक किसान अपनी भूमि बेचने कि तैयारी कर रहा होता है, परन्तु उससे पहले उसे अपनी ज़मीन पर रहने वाले पशुओं को बहार निकालने कि ज़रूरत पड़ती है, जिसके लिए वह गाँव के हर एक घर में जाता है, और जिन घरों में आदमी का मालिक है, वह वहां एक घोड़ा दे देता है, और जिन घरों में महिलाएं मालिक हैं वहां पर मुर्गी दे देता है!
जब वह सड़क के अंत में पहुँचता है तो देखता है कि एक घर के बहार एक दम्पति बागवानी कर रहे होता हैं!
यह देख वह उनसे पूछता है कि, "आप दोनों में से घर का मालिक कौन है!"
यह सुनते ही आदमी जवाब देता है, " मैं हूँ!"
जवाब पाकर किसान कहता है, " मेरे पास दो घोड़े हैं एक काले रंग का और एक भूरे रंग का आप कौनसा घोडा लेना पसंद करेंगे!"
आदमी थोड़ी देर सोचता है और जवाब देता है, " काले रंग वाला!"
तभी उस आदमी कि पत्नी बोलती है, "नहीं नहीं भूरे रंग का घोडा लो!"
यह सुन वह किसान उस जोड़े से कहता है, " यह लीजिये आपकी मुर्गी!"
13.
"अध्यापक - मैं किसी भी छात्र पर एक नजर डाल कर बता सकता हूं कि वो मेरे बारे में क्या सोच रहा है...
छात्र- सर जब आपको पता चलता होगा तो बड़ी शर्रि्मदगी होती होगी न....
"अध्यापक - मैं किसी भी छात्र पर एक नजर डाल कर बता सकता हूं कि वो मेरे बारे में क्या सोच रहा है...
छात्र- सर जब आपको पता चलता होगा तो बड़ी शर्रि्मदगी होती होगी न....
14.
"गोलू (चिंटू से)- अच्छा फ्रेंड कौन होता है?
चिंटू (गोलू से)- जो सबक सीखने के आसान तरीके बताये !
गोलू - और बेस्ट फ्रेंड?
चिंटू - जो एग्जाम के दौरान नकल की पर्चियां बनाने में मदद करे!
"गोलू (चिंटू से)- अच्छा फ्रेंड कौन होता है?
चिंटू (गोलू से)- जो सबक सीखने के आसान तरीके बताये !
गोलू - और बेस्ट फ्रेंड?
चिंटू - जो एग्जाम के दौरान नकल की पर्चियां बनाने में मदद करे!
15.
"एक शनिवार की दोपहर को एक पति अपने घर के लॉन में कुर्सी पर बैठ कर पेड़ों की छाँव में बैठा बीयर पी रहा था और साथ ही में कड़ी धूप में उसकी बीवी लॉन का घास काट रही थी!
एक पड़ोसी महिला बहुत ही गुस्से में उसके पास आयी और बहुत जोर से उस आदमी पर चिल्लाई ...तुम्हें तो फांसी पर लटका देना चाहिए!
इस पर वह आदमी बहुत ही शांत स्वर में बोला, मुझे ... क्या इसीलिए वह घास काट रही है!
"एक शनिवार की दोपहर को एक पति अपने घर के लॉन में कुर्सी पर बैठ कर पेड़ों की छाँव में बैठा बीयर पी रहा था और साथ ही में कड़ी धूप में उसकी बीवी लॉन का घास काट रही थी!
एक पड़ोसी महिला बहुत ही गुस्से में उसके पास आयी और बहुत जोर से उस आदमी पर चिल्लाई ...तुम्हें तो फांसी पर लटका देना चाहिए!
इस पर वह आदमी बहुत ही शांत स्वर में बोला, मुझे ... क्या इसीलिए वह घास काट रही है!
16.
"समानताएं:
1. घड़ी चौबीस घंटे टिक-टिक करती रहती है, और पत्नी चौबीस घंटे किट-किट करती रहती है।
2. घड़ी की सूइयाँ घूम-फिर कर वहीं आ जाती हैं। उसी प्रकार पत्नी को आप कितना भी समझा लो, वो घूम- फिर कर वहीं आ जायेगी और अपनी ही बात मनवायेगी।
3. घड़ी बिगड़ जाये तो मैकेनिक के यहाँ जाती है। पत्नी बिगड़ जाये तो मायके जाती है।
4. घड़ी को चार्ज करने के लिये सेल (बैटरी) का प्रयोग होता है, और पत्नी को चार्ज करने के लिये सैलेरी का प्रयोग होता है।
विषमतायें:
1. घड़ी में जब 12 बजते हैं तो तीनों सूइयाँ एक दिखाई देती हैं, लेकिन पत्नी के जब 12 बजते हैं तो एक पत्नी भी 3-3 दिखाई देती है।
2. घड़ी के अलार्म बजने का फिक्स टाइम है, लेकिन पत्नी के अलार्म बजने का कोई फिक्स टाइम नहीं है।
3.घड़ी बिगड़ जाये तो रूक जाती है, लेकिन जब पत्नी बिगड़ जाये तो शुरू हो जाती है।
4. सबसे बड़ा अंतर ये कि घड़ी को जब आपका दिल चाहे बदल सकते हैं, मगर पत्नी को चाह कर भी बदल नहीं सकते, उल्टा पत्नी के हिसाब से आपको खुद को बदलना पड़ता है।
"समानताएं:
1. घड़ी चौबीस घंटे टिक-टिक करती रहती है, और पत्नी चौबीस घंटे किट-किट करती रहती है।
2. घड़ी की सूइयाँ घूम-फिर कर वहीं आ जाती हैं। उसी प्रकार पत्नी को आप कितना भी समझा लो, वो घूम- फिर कर वहीं आ जायेगी और अपनी ही बात मनवायेगी।
3. घड़ी बिगड़ जाये तो मैकेनिक के यहाँ जाती है। पत्नी बिगड़ जाये तो मायके जाती है।
4. घड़ी को चार्ज करने के लिये सेल (बैटरी) का प्रयोग होता है, और पत्नी को चार्ज करने के लिये सैलेरी का प्रयोग होता है।
विषमतायें:
1. घड़ी में जब 12 बजते हैं तो तीनों सूइयाँ एक दिखाई देती हैं, लेकिन पत्नी के जब 12 बजते हैं तो एक पत्नी भी 3-3 दिखाई देती है।
2. घड़ी के अलार्म बजने का फिक्स टाइम है, लेकिन पत्नी के अलार्म बजने का कोई फिक्स टाइम नहीं है।
3.घड़ी बिगड़ जाये तो रूक जाती है, लेकिन जब पत्नी बिगड़ जाये तो शुरू हो जाती है।
4. सबसे बड़ा अंतर ये कि घड़ी को जब आपका दिल चाहे बदल सकते हैं, मगर पत्नी को चाह कर भी बदल नहीं सकते, उल्टा पत्नी के हिसाब से आपको खुद को बदलना पड़ता है।
17.
"एक पिता अपने बेटे को शराब पीने की हानियाँ बता रहा था उसने बेटे को समझाने के लिए एक पानी का गिलास एक शराब का और साथ में दो कीड़े लाया!
उसने एक कीड़े को पानी के गिलास में डाला और दूसरे को शराब के गिलास में, थोड़ी देर बाद पानी में जो कीड़ा था वो जिंदा था और शराब में डाला हुआ कीड़ा मर गया!
बाप ने बेटे से पूछा तो बेटा अभी तुमने क्या देखा और क्या सिखा?
पिताजी यही की अगर हम शराब पीते हैं तो हमें कभी कीड़े नहीं लग सकते!
"एक पिता अपने बेटे को शराब पीने की हानियाँ बता रहा था उसने बेटे को समझाने के लिए एक पानी का गिलास एक शराब का और साथ में दो कीड़े लाया!
उसने एक कीड़े को पानी के गिलास में डाला और दूसरे को शराब के गिलास में, थोड़ी देर बाद पानी में जो कीड़ा था वो जिंदा था और शराब में डाला हुआ कीड़ा मर गया!
बाप ने बेटे से पूछा तो बेटा अभी तुमने क्या देखा और क्या सिखा?
पिताजी यही की अगर हम शराब पीते हैं तो हमें कभी कीड़े नहीं लग सकते!
18.
"एक बार बंता ने संता से कहा, तुम्हारे खुशहाल वैवाहिक जीवन के पीछे क्या राज है?
संता ने कहा, हमें अपने जीवन साथी के साथ प्यार से जिम्मेवारियां बाँटनी चाहिए, एक दूसरे का आदर करना चाहिए, तब कोई समस्या नहीं रहती!
बंता ने कहा क्या तुम थोड़ा खुल कर बता सकते हो?
संता ने कहा, जैसे मेरे घर में सारे बड़े मुद्दों पर में ही निर्णय लेता हूँ, जबकि सारी छोटी छोटी बातों के निर्णय मेरी बीवी लेती है हम एक दूसरे के निर्णयों पर कभी हस्तक्षेप नहीं करते!
मैं कुछ समझा नहीं! बंता ने कहा, थोड़ा उदाहरण दे कर बताओ, संता ने कहा छोटी छोटी बातें जैसे हमें कौन सी कार खरीदनी है, कितना पैसा बचाना है, कब घर जाना है, कब बाजार जाना है, कौन सा सोफा, एयर कंडिशनर कौन सा रफ्रिज्रेटर खरीदना है, महीने का खर्चा, नौकरानी रखनी है या नहीं वगैरा वगैरा!
मेरी पत्नी ही इन सबका निर्णय लेती है मैं उसके निर्णयों से सहमत हो जाता हूँ!
बंता ने पूछा तब तुम्हारी क्या भूमिका है?
संता ने कहा मेरे निर्णय हमेशा बड़े मुद्दों पर होते हैं जैसे,अमेरिका को इराक पर हमला करना चाहिए,क्या अफ्रीका को अपनी अर्थव्यवस्था बढ़ानी चाहिए,क्या सचिन को सन्यास लेना चाहिए वगैरा वगैरा, तुम्हें ये सुनकर हैरानी होगी, कि मेरी बीवी कभी भी मेरे फैसलों का विरोध नहीं करती!
"एक बार बंता ने संता से कहा, तुम्हारे खुशहाल वैवाहिक जीवन के पीछे क्या राज है?
संता ने कहा, हमें अपने जीवन साथी के साथ प्यार से जिम्मेवारियां बाँटनी चाहिए, एक दूसरे का आदर करना चाहिए, तब कोई समस्या नहीं रहती!
बंता ने कहा क्या तुम थोड़ा खुल कर बता सकते हो?
संता ने कहा, जैसे मेरे घर में सारे बड़े मुद्दों पर में ही निर्णय लेता हूँ, जबकि सारी छोटी छोटी बातों के निर्णय मेरी बीवी लेती है हम एक दूसरे के निर्णयों पर कभी हस्तक्षेप नहीं करते!
मैं कुछ समझा नहीं! बंता ने कहा, थोड़ा उदाहरण दे कर बताओ, संता ने कहा छोटी छोटी बातें जैसे हमें कौन सी कार खरीदनी है, कितना पैसा बचाना है, कब घर जाना है, कब बाजार जाना है, कौन सा सोफा, एयर कंडिशनर कौन सा रफ्रिज्रेटर खरीदना है, महीने का खर्चा, नौकरानी रखनी है या नहीं वगैरा वगैरा!
मेरी पत्नी ही इन सबका निर्णय लेती है मैं उसके निर्णयों से सहमत हो जाता हूँ!
बंता ने पूछा तब तुम्हारी क्या भूमिका है?
संता ने कहा मेरे निर्णय हमेशा बड़े मुद्दों पर होते हैं जैसे,अमेरिका को इराक पर हमला करना चाहिए,क्या अफ्रीका को अपनी अर्थव्यवस्था बढ़ानी चाहिए,क्या सचिन को सन्यास लेना चाहिए वगैरा वगैरा, तुम्हें ये सुनकर हैरानी होगी, कि मेरी बीवी कभी भी मेरे फैसलों का विरोध नहीं करती!
19.
"नवविवाहित जोडा जब हनीमून मनाने के लिए हिल स्टेशन के एक होटल में पहुंचा तो मैनेजर ने दूल्हा को देखते ही उसका नाम रजिस्टर में लिख दिया।
दुल्हन- खुशी के मारे मैनेजर से पूछा -क्या मेरे पति इतने मशहूर हैं कि आपको उनका नाम-पता पूछने की जरुरत ही नहीं पड़ी?
मैनेजर- बात असल में यह है देवी जी, आपके पति हमारे होटल में हर वर्ष हनीमून मनाते हैं।"
"नवविवाहित जोडा जब हनीमून मनाने के लिए हिल स्टेशन के एक होटल में पहुंचा तो मैनेजर ने दूल्हा को देखते ही उसका नाम रजिस्टर में लिख दिया।
दुल्हन- खुशी के मारे मैनेजर से पूछा -क्या मेरे पति इतने मशहूर हैं कि आपको उनका नाम-पता पूछने की जरुरत ही नहीं पड़ी?
मैनेजर- बात असल में यह है देवी जी, आपके पति हमारे होटल में हर वर्ष हनीमून मनाते हैं।"
20.
"एक बार एक शराबी, शराब पी कर एक मंदिर के बाहर जाता है और पुजारी से बहस करने लगता है।
Funny puujari aacha sabse bada mander jokes
शराबी: इस दुनिया में मैं सबसे बड़ा।
पुजारी: भाई साहब आप कैसे बड़े ? आपसे बड़ा तो भगवान् है।
शराबी: भगवान् बड़ा तो मंदिर में क्यों पड़ा?
पुजारी: अच्छा मंदिर बड़ा।
शराबी: मंदिर बड़ा तो धरती पे क्यों पड़ा?
पुजारी: अच्छा धरती बड़ी।
शराबी: धरती बड़ी तो शेषनाग क फन पर क्यों पड़ी?
पुजारी: अच्छा शेषनाग बड़े।"
"एक बार एक शराबी, शराब पी कर एक मंदिर के बाहर जाता है और पुजारी से बहस करने लगता है।
Funny puujari aacha sabse bada mander jokes
शराबी: इस दुनिया में मैं सबसे बड़ा।
पुजारी: भाई साहब आप कैसे बड़े ? आपसे बड़ा तो भगवान् है।
शराबी: भगवान् बड़ा तो मंदिर में क्यों पड़ा?
पुजारी: अच्छा मंदिर बड़ा।
शराबी: मंदिर बड़ा तो धरती पे क्यों पड़ा?
पुजारी: अच्छा धरती बड़ी।
शराबी: धरती बड़ी तो शेषनाग क फन पर क्यों पड़ी?
पुजारी: अच्छा शेषनाग बड़े।"
21.
सर: बेटा तुम्हारे सारे उत्तर गलत हैं मार्क्स दें तो कहां?
बच्चा: कमाल करते हैं मास्टर जी मार्क्स ही तो मांग रहे हैं, चुपचाप दे दो वरना थप्पड़ मार के भी ले सकते हैं।
सर: बदतमीज ।
बच्चा: बदतमीज़ से याद आया आप के पापा कैसे हैं?
सर: निकल जा मेरी क्लास से।
बच्चा: चुपचाप से मार्क्स दे दो वरना आंसर सीट में इतने छेद करेंगे कि कन्फ्यूज हो जाओगे कि मार्क्स कहां दें और जीरो कहां दें!
सर: बेटा तुम्हारे सारे उत्तर गलत हैं मार्क्स दें तो कहां?
बच्चा: कमाल करते हैं मास्टर जी मार्क्स ही तो मांग रहे हैं, चुपचाप दे दो वरना थप्पड़ मार के भी ले सकते हैं।
सर: बदतमीज ।
बच्चा: बदतमीज़ से याद आया आप के पापा कैसे हैं?
सर: निकल जा मेरी क्लास से।
बच्चा: चुपचाप से मार्क्स दे दो वरना आंसर सीट में इतने छेद करेंगे कि कन्फ्यूज हो जाओगे कि मार्क्स कहां दें और जीरो कहां दें!
22.
"पिता (पुत्र से)- कल तुम पीकर कमरे में गिर गये थे।
पुत्र (पिता से)- क्या बताऊं पापा सब गलत संगत की वजह से हुआ। 6 दोस्त, 6 बीयर और उनमें से 5 पीते नहीं थे।
"पिता (पुत्र से)- कल तुम पीकर कमरे में गिर गये थे।
पुत्र (पिता से)- क्या बताऊं पापा सब गलत संगत की वजह से हुआ। 6 दोस्त, 6 बीयर और उनमें से 5 पीते नहीं थे।
23.
दिल्ली वाले ने उततर प्रदेश के लडके से पुछा यार..
ये IPL में तुम्हारी उत्तर प्रदेश के टीम क्यों नहीं खेलेती…
उत्तर प्रदेश वाला लडका :
अबे सब क्रिकेट खेलेंगे तो
सट्टा कौन खेलेगा रे ?
दिल्ली वाले ने उततर प्रदेश के लडके से पुछा यार..
ये IPL में तुम्हारी उत्तर प्रदेश के टीम क्यों नहीं खेलेती…
उत्तर प्रदेश वाला लडका :
अबे सब क्रिकेट खेलेंगे तो
सट्टा कौन खेलेगा रे ?
24.
रेलवे TC:- बाबा कहाँ जाओगे ?
साधु बाबा : -जहाँ राम का जन्म हुआ था .
TC: टिकट दिखाओ ?
साधु बाबा : -नहीं है बच्चा
TC:- तो चलो ………
साधु : -कहाँ ?
TC: -जहाँ कृष्ण का जन्म हुआ था ।।
रेलवे TC:- बाबा कहाँ जाओगे ?
साधु बाबा : -जहाँ राम का जन्म हुआ था .
TC: टिकट दिखाओ ?
साधु बाबा : -नहीं है बच्चा
TC:- तो चलो ………
साधु : -कहाँ ?
TC: -जहाँ कृष्ण का जन्म हुआ था ।।
25.
"पिता (पुत्र से): कल से तुम्हारे एग्जाम शुरू हैं। तुमने कुछ तैयारी की है या नहीं।
पुत्र (पिता से): हां, नया पैन खरीद लिया है, कपड़े प्रेस कर लिए हैं सिर्फ जूतों को पॉलिश करनी बाकी है।
"पिता (पुत्र से): कल से तुम्हारे एग्जाम शुरू हैं। तुमने कुछ तैयारी की है या नहीं।
पुत्र (पिता से): हां, नया पैन खरीद लिया है, कपड़े प्रेस कर लिए हैं सिर्फ जूतों को पॉलिश करनी बाकी है।
26.
"संता अपने घर के बरामदे में बैठा अखबार पढ़ रहा था तभी एक आदमी हाथ में पेन्सिल और कुछ कागज लेकर वहां आया!
संता ने बड़ी विनम्रता से पूछा मैं आपके लिए क्या कर सकता हूँ, क्या आप कुछ बेचने आये हैं?
उस आदमी ने कहा नहीं सर मैं तो जनगणना वाला हूँ और जनगणना करने आया हूँ!
संता ने थोड़ा चकित होकर पूछा क्या?
आदमी ने कहा जनगणना साहब! उसने समझाते हुए कहा हम यह जानने कि कोशिश कर रहे हैं कि हमारे देश में कुल कितने लोग हैं!
अच्छा! संता ने कहा पर यहाँ तुम अपना समय खराब कर रहे हो क्योंकि मुझे इसका कोई आईडिया नहीं है!
"संता अपने घर के बरामदे में बैठा अखबार पढ़ रहा था तभी एक आदमी हाथ में पेन्सिल और कुछ कागज लेकर वहां आया!
संता ने बड़ी विनम्रता से पूछा मैं आपके लिए क्या कर सकता हूँ, क्या आप कुछ बेचने आये हैं?
उस आदमी ने कहा नहीं सर मैं तो जनगणना वाला हूँ और जनगणना करने आया हूँ!
संता ने थोड़ा चकित होकर पूछा क्या?
आदमी ने कहा जनगणना साहब! उसने समझाते हुए कहा हम यह जानने कि कोशिश कर रहे हैं कि हमारे देश में कुल कितने लोग हैं!
अच्छा! संता ने कहा पर यहाँ तुम अपना समय खराब कर रहे हो क्योंकि मुझे इसका कोई आईडिया नहीं है!
27.
एक औरत बड़ी हड़बड़ी में दंत चिकित्सक के क्लीनिक में पहुंची बोली: डॉक्टर साहब, मैं बहुत जल्दी में हूं!
मुझे एक जरूरी मीटिंग में जाना है इसलिये एनस्थीसिया (निश्चेतक) मत लगाइये और जल्दी से दांत बाहर निकाल दीजिये!
डॉक्टर ने कहा कमाल की बहादुर औरत है आप!
फिर उस औरत से बोला: ठीक है, जैसी आपकी मर्जी इस कुर्सी पर बैठ जाइये और बताइये कौन से दांत में दर्द है!
औरत ने दरवाजे के पास खड़े अपने पति को आवाज दी चलो! डॉक्टर साहब को दांत दिखाओ!
एक औरत बड़ी हड़बड़ी में दंत चिकित्सक के क्लीनिक में पहुंची बोली: डॉक्टर साहब, मैं बहुत जल्दी में हूं!
मुझे एक जरूरी मीटिंग में जाना है इसलिये एनस्थीसिया (निश्चेतक) मत लगाइये और जल्दी से दांत बाहर निकाल दीजिये!
डॉक्टर ने कहा कमाल की बहादुर औरत है आप!
फिर उस औरत से बोला: ठीक है, जैसी आपकी मर्जी इस कुर्सी पर बैठ जाइये और बताइये कौन से दांत में दर्द है!
औरत ने दरवाजे के पास खड़े अपने पति को आवाज दी चलो! डॉक्टर साहब को दांत दिखाओ!
28.
सुरेश - ने मिथिलेश से कहा -तुम समझते क्या हो ,
मैंने दो-दो विश्व विद्यालयों में पढाई की हैं
मिथिलेश -उस से क्या होता है ?
दो गायों का
दूध पीने के बाद भी बछडा बै ही तो बनता है
सुरेश - ने मिथिलेश से कहा -तुम समझते क्या हो ,
मैंने दो-दो विश्व विद्यालयों में पढाई की हैं
मिथिलेश -उस से क्या होता है ?
दो गायों का
दूध पीने के बाद भी बछडा बै ही तो बनता है
29.
दवा और दारू में क्या फर्क होता है?
दवा गर्ल फ्रेंड की तरह होती है जो कि एक्सपायरी डेट के साथ आती है और दारू बीवी की तरह होती है, जितनी
पुरानी होगी उतना ही सिर चढ के बोलती है |
दवा और दारू में क्या फर्क होता है?
दवा गर्ल फ्रेंड की तरह होती है जो कि एक्सपायरी डेट के साथ आती है और दारू बीवी की तरह होती है, जितनी
पुरानी होगी उतना ही सिर चढ के बोलती है |
30.
"एक बाप अपने बेटे कि शरारतों से बहुत परेशान था, उसका बेटा हमेशा कम्प्यूटर पर गेम्ज खेलता रहता था!
एक दिन पढ़ाई व होमवर्क करने के लिए उसे प्रेरित करते हुए उसके बाप ने कहा जब अब्राहम लिंकन तुम्हारी उम्र के थे तो वो लकड़ियों की आग जला कर उसके सामने पढ़ाई किया करते थे!
बच्चे ने जवाब दिया, पर जब लिंकन आपकी उम्र के थे तो यूनाईटेड स्टेटस के राष्ट्रपति थे!
"एक बाप अपने बेटे कि शरारतों से बहुत परेशान था, उसका बेटा हमेशा कम्प्यूटर पर गेम्ज खेलता रहता था!
एक दिन पढ़ाई व होमवर्क करने के लिए उसे प्रेरित करते हुए उसके बाप ने कहा जब अब्राहम लिंकन तुम्हारी उम्र के थे तो वो लकड़ियों की आग जला कर उसके सामने पढ़ाई किया करते थे!
बच्चे ने जवाब दिया, पर जब लिंकन आपकी उम्र के थे तो यूनाईटेड स्टेटस के राष्ट्रपति थे!